Advertisement
प्रिंटिंग प्रेस का मालिक हुआ गिरफ्तार
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसआइटी ने गुजरात के एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विनीत को गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है. उस पर आरोप है कि उसकी सांठगांठ से प्रिटिंग के दौरान ही पेपर लीक कर दिया गया था. अब […]
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसआइटी ने गुजरात के एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विनीत को गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है. उस पर आरोप है कि उसकी सांठगांठ से प्रिटिंग के दौरान ही पेपर लीक कर दिया गया था. अब पेपर लीक कांड का पूरा कनेक्शन जोड़ने में एसआइटी जुट गयी है.
एसआइटी प्रभारी मनु महाराज उससे पूछताछ कर रहे हैं. दावा है कि अभी और लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में होगी. सूत्रों कि मानें, तो दो दिन पहले पटना कोतवाली के इंस्पेक्टर रमाशंकर प्रसाद समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ गुजरात गये थे और गिरफ्तारी के बाद उसे पटना लेकर लौटे गुजरात के अहमदाबाद से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक की गिरफ्तारी के बाद यह समझा जा रहा है कि पेपर लीक कराने की साजिश बड़े स्तर पर रची गयी थी. इस खेल में आयोग से लेकर प्रिंटिंग प्रेस तक के जिम्मेदार शामिल हैं. हालांकि, एसआइटी ने आयोग के तत्कालीन सचिव परमेश्वर राम व डाटा इंट्री ऑपरेटर अविनाश समेत कई बाहरी लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी और लोग इस लपेटे में आ सकते हैं. पुलिस पूरा नेटवर्क खंगलाने में जुटी है.
पेपर लीक के पीछे करोड़ों की डीलिंग का होगा परदाफाश
अब तक की छानबीन से लगभग यह साफ हो गया है कि पेपर को प्रिंटिंग प्रेस ही बड़ी सेटिंग के जरिये लीक कराया गया था. इसके पीछे बड़े लोगों का हाथ है. प्रेस मालिक को शामिल कर यह पूरा खेल किया गया है. अब पुलिस के लिए यह जानना जरूरी हो गया है कि पेपर लीक के लिए हुई करोड़ों की डिलिंग किसने और कैसे की. पैसे कहां गये. आयोग के कौन-कौन वह चेहरे हैं जो इस पूरे मामले में शामिल हैं. अब प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के दबोचे जाने के बाद पुलिस इस लाइन पर काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement