14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका, फायरिंग

जेसीबी चालक से मारपीट की मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के शाहोपुर से गिरपरताबिगहा के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणरत सड़क निर्माण की भूमि के कुछ हिस्से को अपनी रैयती भूमि होने का दावा कर शाहोपुर के कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार को निर्माण कार्य रोकवा दिया. ग्रामीणों ने मिट्टी भराई कर रहे जेसीबी […]

जेसीबी चालक से मारपीट की
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के शाहोपुर से गिरपरताबिगहा के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणरत सड़क निर्माण की भूमि के कुछ हिस्से को अपनी रैयती भूमि होने का दावा कर शाहोपुर के कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार को निर्माण कार्य रोकवा दिया. ग्रामीणों ने मिट्टी भराई कर रहे जेसीबी मशीन के चालक के साथ मारपीट भी की.
इसी बीच वहां गिरपरताबिगहा के दर्जनों ग्रामीण पहुंच गये और इसका विरोध किया.सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और इसके बाद सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई का काम शुरू हुआ.इधर, गांव लौटने के बाद शाहोपुर के उन ग्रामीणों ने हवा में आठ चक्र गोलियां भी चलायीं. पुलिस ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है़ दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक करीब एक माह से शाहोपुर से गिरपरताबिगहा के बीच मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन शाहोपुर के कामेश्वर यादव, युगेश्वर यादव, मनोज यादव व राजेश उर्फ सिपाही यादव ने सड़क निर्माण की भूमि के कुछ हिस्से को अपनी रैयती भूमि बता वहां सडक निर्माण करने का विरोध किया.
शुक्रवार को उक्त कथित विवादित भूमि पर सड़क निर्माण के लिए जैसे ही जेसीबी मशीन से मिट्टी भराई शुरू हुई शाहोपुर के कामेश्वर यादव, युगेश्वर यादव, मनोज यादव व राजेश उर्फ सिपाही यादव हथियार के साथ पांच अन्य ग्रामीणों के संग वहां आ धमके और चालक को मिट्टी भराई करने से मना करते हुए उसके साथ मारपीट की. जैसे ही यह खबर गिरपरताबिगहा के ग्रामीणों को मिली वे वहां आ धमके और शाहोपुर के उन ग्रामीणों का विरोध करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और उन्हें समझा कर शांत कराया.
इसके बाद शाहोपुर के ग्रामीण अपने गांव लौट गये और उन्होंने हवा में करीब आठ चक्र फायरिंग की. फायरिंग की सूचना मिलते ही कादिरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश उर्फ सिपाही यादव को गिरफ्तार कर लिया .इस संबंध में सड़क निर्माण में लगे संवेदक जहानाबाद के ओकरी थाना के शेखपुरा ग्रामवासी श्रीनिवास शर्मा ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें