profilePicture

सड़क किनारे खेल रही बच्ची को ट्रक ने कुचला

मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने चार घंटे तक जाम की सड़क मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास मसौढ़ी-ओकरी पथ पर शुक्रवार की शाम सड़क किनारे खेल रही 10 वर्षीया बच्ची को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक रेशमी कुमारी जगपुरा बिगहा गांव के ही धर्मेंद्र यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 6:08 AM
मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने चार घंटे तक जाम की सड़क
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास मसौढ़ी-ओकरी पथ पर शुक्रवार की शाम सड़क किनारे खेल रही 10 वर्षीया बच्ची को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मृतक रेशमी कुमारी जगपुरा बिगहा गांव के ही धर्मेंद्र यादव की पुत्री थी .इस घटना से आक्रोशित मृतका के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पकड़ी मोड़ के पास मसौढ़ी-ओकरी पथ को करीब चार घंटों तक जाम कर दिया.इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त ट्रक के चक्के की हवा निकाल दी और ट्रक में आग लगाने का भी प्रयास किया .
हालांकि, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर शांत कराया. बाद में मृतका के आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि के तहत मौके पर ही तत्काल 23 हजार रुपये दिये गये तब जाकर सड़क जाम देर शाम करीब आठ बजे ख़त्म हुआ.घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो चुका था.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम जगपुरा बिगहा गांव के धर्मेंद्र यादव की पुत्री रेशमी कुमारी अपने घर से निकल सड़क पर आ गयी और खेलने लगी. इसी बीच मसौढ़ी की ओर से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने उसे कुचल डाला . इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
बाद में परिजनों ने उसे चिंताजनक हालत में इलाज के लिए मसौढ़ी के बरनी रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version