13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष सर, दरवाजा खोलिए न, नहीं मिला है एडमिट कार्ड

परेशानी. शिवरात्रि पर समिति कार्यालय बंद, फिर भी पहुंचे परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से परीक्षार्थी, अभिभावक व स्कूल प्रशासन जुटे पटना : एडमिट कार्ड नहीं मिला है सर, कैसे देंगे परीक्षा. अध्यक्ष सर, दरवाजा खुलवाइये न… हमें एडमिट कार्ड लेना है.महाशिवरात्रि पर बिहार बोर्ड का कार्यालय बंद था, इसके बावजूद भी मैट्रिक के परीक्षार्थी समिति […]

परेशानी. शिवरात्रि पर समिति कार्यालय बंद, फिर भी पहुंचे परीक्षार्थी
सुबह 10 बजे से परीक्षार्थी, अभिभावक व स्कूल प्रशासन जुटे
पटना : एडमिट कार्ड नहीं मिला है सर, कैसे देंगे परीक्षा. अध्यक्ष सर, दरवाजा खुलवाइये न… हमें एडमिट कार्ड लेना है.महाशिवरात्रि पर बिहार बोर्ड का कार्यालय बंद था, इसके बावजूद भी मैट्रिक के परीक्षार्थी समिति कार्यालय पहुंच गये और अपने एडमिट कार्ड की मांग करते रहे. सुबह सात बजे से ही प्रदेश के कई जिलों से परीक्षार्थी, अभिभावक और स्कूल प्रशासन एडमिट कार्ड की गड़बड़ी को लेकर समिति कार्यालय पहुंच गये. कार्यालय बंद होने के बाद भी सभी एडमिट कार्ड में सुधार करने की मांग करते रहे. कई घंटे तक परीक्षार्थी मेनगेट पर खड़े रहे और गेट खाेलने की मांग करते रहे. दोपहर बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा भी किया.
छात्र के परीक्षा केंद्र पर दे दिया छात्रा का एडमिट कार्ड : उत्क्रमित एमएस गुरमिया, लालगंज की छात्रा भवानी कुमारी के परीक्षा केंद्र को जगदीश हाइस्कूल कर दिया गया है. जगदीश हाइस्कूल में केवल छात्रा का केंद्र है. स्कूल के शिक्षक बबन कुमार ने बताया कि स्कूल के सारे परीक्षार्थियों का सेंटर दूसरे स्कूल में दिया गया है. एक छात्रा का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है.
आवेदन लिया गया जमा
छुट्टी के दिन समिति कार्यालय में सैकड़ों परीक्षार्थियों के पहुंचने के बाद समिति की ओर से सारे आवेदन लिये गये. सुबह में एक काउंटर भी खोला गया, लेकिन बाद में बंद कर दिया गया. केवल आवेदन लिये गये. ज्ञात हो कि समिति की ओर से ऑनलाइन एडमिट कार्ड में सुधार के लिए समिति की वेबसाइट का पोर्टल खोला गया है. लेकिन, इसके बाद भी स्कूल प्रशासन समिति कार्यालय पहुंच रहे हैं.
ये गड़बड़ियां हैं एडमिट कार्ड में चालान जमा करने के बाद भी नहीं मिलाएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड में फोटो है, लेकिन हस्ताक्षर नहीं
नियमित परीक्षार्थी को दे दिया कंपार्टमेंटल और प्राइवेट का एडमिट कार्ड
छात्राओं का परीक्षा केंद्र दे दिया छात्र के साथ
जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में त्रुटि है, उसे सही किया जा रहा है. एक-दो दिनों में सभी के एडमिट कार्ड में सुधार हो जायेगा. स्कूल प्राचार्य को भी सुधार करने का मौका 24 फरवरी तक दिया गया था.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें