प्रवासी कामगारों के परिजन बिहार के अस्पतालों में करा सकेंगे मुफ्त इलाज

पटना : बिहार के कामगार जो दूसरे राज्यों में रहते हैं, उनके परिवार वाले अब सीधे राज्य के कर्मचारी बीमा निगम की योजनाओं से लाभान्वित हाे सकेंगे. उन्हें प्रदेश के इएसआइ अस्पतालाें और डिस्पेंसरी में इलाज की सुविधा मिल सकती है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बिहार राज्य इकाई ने प्लान बनाया है जिसमें यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 6:12 AM
पटना : बिहार के कामगार जो दूसरे राज्यों में रहते हैं, उनके परिवार वाले अब सीधे राज्य के कर्मचारी बीमा निगम की योजनाओं से लाभान्वित हाे सकेंगे. उन्हें प्रदेश के इएसआइ अस्पतालाें और डिस्पेंसरी में इलाज की सुविधा मिल सकती है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बिहार राज्य इकाई ने प्लान बनाया है जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि वे राज्य में इलाज करा सकते हैं.
इसे मुख्यालय ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है अब इस पर औपचारिक मुहर लगते ही इसका लाभ मिलेगा. इसी वित्तीय वर्ष में यह सुविधा मिलने की उम्मीद है. अभी तक जिस राज्य में कामगार होते हैं, उन्हीं राज्यों में कामगारों और उनके परिवार वालों को इलाज की सुविधा मिलती है, लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब वैसे कामगारों के परिवार के सदस्यगण अपने गृह प्रदेश के डिस्पेंसरियों और अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version