लिंक फेल, बिना इलाज लौटे मरीज

आइजीआइएमएस : नाराज मरीजों व परिजनों का हंगामा सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक फेल था लिंक 20 फीसदी मरीजों का ही हो सका रजिस्ट्रेशन पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में लिंक फेल होने के कारण ओपीडी में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. इससे मरीजों और कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 6:13 AM
आइजीआइएमएस : नाराज मरीजों व परिजनों का हंगामा
सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक फेल था लिंक 20 फीसदी मरीजों का ही हो सका रजिस्ट्रेशन
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में लिंक फेल होने के कारण ओपीडी में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. इससे मरीजों और कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते सैकड़ों मरीज बिना इलाज के ही लौट गये. वहीं, नाराज मरीजों ने काउंटर के सामने जम कर हंगामा किया.
हर दिन की तरह सुबह आठ बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला. मरीजों की भीड़ काफी थी. लेकिन, आधा घंटा तक रजिस्ट्रेशन होने के बाद लिंक फेल हो गया. ऐसे में महज 20 प्रतिशत मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया था. मरीज डेढ़ घंटे तक लिंक आने का इंतजार करते रहे.
कभी अधिकारी चेंबर में जाते थे, तो कभी पूछताछ काउंटर पर पता लगाने पहुंच रहे थे. हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद लिंक आया, ऐसे में जो थोड़े बहुत मरीज बचे थे, उनका रजिस्ट्रेशन हुआ. मरीजों ने बताया कि एक बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलने का नियम है. ऐसे मेें सुबह और दोपहर मिला कर एक से सवा घंटा तक ही मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो पाया.
रजिस्ट्रेशन के अलावे जांच सुविधाओं से भी मरीजों को वंचित होना पड़ा. क्योंकि, पेय भुगतान काउंटर के लिंक भी काम नहीं कर रहे थे. ऐसे में ब्लड, यूरिन, सिटी स्कैन, एमआरआइ, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित दर्जनों जांच ठप थे. 12 बजे के बाद जब लिंक आया, तो कुछ मरीजों की जांच हुई.

Next Article

Exit mobile version