आंकड़ों को छुपा कर विकास का ढिंढोरा पीट रही सरकार : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के आंकड़ों से साफ है कि प्रति व्यक्ति आय से लेकर विकास दर, स्वास्थ्य, कृषि सभी क्षेत्रों में एनडीए कार्यकाल की तुलना में बिहार पिछड़ता जा रहा है, लेकिन सरकार पिछले आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों को छुपा कर अपनी पीठ […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के आंकड़ों से साफ है कि प्रति व्यक्ति आय से लेकर विकास दर, स्वास्थ्य, कृषि सभी क्षेत्रों में एनडीए कार्यकाल की तुलना में बिहार पिछड़ता जा रहा है, लेकिन सरकार पिछले आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों को छुपा कर अपनी पीठ थपथपा रही है. सरकार के आर्थिक सर्वे के अनुसार बिहार की विकास दर जो 2010–11 में 15.4 प्रतिशत थी, वह अब घट कर आधी रह गयी है.
2011–12 से 2014–15 तक 10.29 से 9.4 प्रतिशत के बीच रही विकास दर अब घट कर 7.6 फीसदी यानी दहाई से इकाई पर पहुंच गयी है, फिर भी सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा कि पिछले साल के आर्थिक सर्वे के अनुसार 2012–13 में बिहार में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत के 37 प्रतिशत थी, जो साल 2014–15 में बढ़ कर 40.6 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी, लेकिन 2015-16 में यह बढ़ने के बजाय उल्टे घट कर 35 प्रतिशत पर आ गयी है.