मेरी और नीतीश कुमार की उम्र हो चली, भविष्य बच्चों का ही : लालू

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई आपाधापी नहीं है. उनके पुत्र तेजस्वी खुद कहते हैं कि वह काम सीख रहे हैं.समय आयेगा तो, समय तय कर देगा. अभी समय नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 6:30 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई आपाधापी नहीं है. उनके पुत्र तेजस्वी खुद कहते हैं कि वह काम सीख रहे हैं.समय आयेगा तो, समय तय कर देगा.
अभी समय नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र हो चली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी उम्र हो चली है. इन बच्चों का ही भविष्य है. मालूम हो कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री व अपने पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को लेकर बयान दिया था कि तेजस्वी में मुख्यमंत्री बनने के सारे गुण हैं. जनता भी इसकी मांग कर रही है. जनता जैसी चाहेगी, वैसा होगा. हालांकि, देर रात उन्होंने सफाई दी कि नीतीश कुमार महागंठबंधन के नेता हैं. उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. इसके पहले राजद के सांसद बुलो मंडल, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री चंद्रशेखर, पार्टी विधायक सुरेंद्र यादव और भाई वीरेंद्र ने कुछ दिनों पहले तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी.
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को कुछ गड़बड़ खिलाया है. इस कारण वह बीमार पड़ गये हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. राजद प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे व्यंग्य भी किये. उन्होंने कहा कि गधा तो कभी-कभी बोलता है.
प्रधानमंत्री तो 24 घंटे बोलते हैं. गधा पर चीनी और नमक लादा जाता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के ट्रंप हैं. अमेरिका का ट्रंप और भारत के नरेंद्र मोदी दोनों जुड़वा भाई हैं. इसके पहले उन्होंने अपने ट्वीट में भाजपा की तुलना कीचड़ से की. उन्होंने कहा कि कीचड़ साफ करने के लिए कीचड़ में उतरना पड़ता है. भाजपाइयों ने जो भाषायी गंदगी फैलायी है अगर उसे रगड़-रगड़ कर साफ नहीं करेंगे तो ये चारों ओर कीचड़ फैलायेंगे.

Next Article

Exit mobile version