VIDEO : पटना में गरीब स्कूली बच्चों को मिल रहा नया जूता, पहनकर गा रहे हैं इब्ने बतूता
पटना : बिहार की राजधानी पटना के वैसे स्कूलों के बच्चों के चेहरे पर खुशी इन दिनों ज्यादा चमक रही है, जिनके माता-पिता उन्हें पढ़ने के लिये स्कूलों में तो भेज देते हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पाते. क्योंकि, उनके खाली पैरों को चमचमाते जूते मिले हैं. जी हां, गरीबी और […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना के वैसे स्कूलों के बच्चों के चेहरे पर खुशी इन दिनों ज्यादा चमक रही है, जिनके माता-पिता उन्हें पढ़ने के लिये स्कूलों में तो भेज देते हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पाते. क्योंकि, उनके खाली पैरों को चमचमाते जूते मिले हैं. जी हां, गरीबी और मजबूरी में मां-बाप सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिये भेज तो देते हैं, लेकिन आज भी एक सुंदर और चमकदार जूता बच्चों के लिये सपना से कम नहीं है. अब लीजिए न, शबनम परवीन आज खुशी से झूम रही है. आज उसके स्कूल में उसके अलावा सभी बच्चों को नये जूते मिले हैं. शबनम के पिता मो. अमजद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. अब बच्ची के पैरों के अलावा चेहरे की चमक देखकर उनकी भूख मिट सी गयी है.
बच्चों के चेहरे खिले
पटना हाइकोर्ट के बगल में स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालत गंज में पढ़ने वाली शबनम जब खुशी से कहती है कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके पैरों को भी जूते नसीब होंगे. काले-काले चमकदार जूते. रंग में भले काले हों, लेकिन इन जूतों ने सैकड़ों बच्चों के चेहरे को खुशी से लाल कर दिया है. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के अलावा मिलर प्राथमिक स्कूल में भी बच्चों को उनके नाप का जूता मिला है. जूता बच्चों का खासा प्रिय होता है. खासकर स्कूली बच्चों को. बच्चों को जूता मुहैया करा रही है अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था ‘गूंज’. हाल में ‘गूंज’ के प्रमुख अंशु गुप्ता मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजा गया है.
स्कूलों में बांट रहे जूता
राजधानी पटना में ‘गूंज’ के राज्य संयोजक शिवजी चतुर्वेदी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूल-स्कूल जाकर बच्चों में जूते का वितरण कर रहे हैं. शिवजी बताते हैं कि किसी ने सच कहा है कि बच्चों की मुस्कान राष्ट्र की शान होती है. जूते वितरण करने के बाद जिस तरह बच्चे खुशी मनाते हैं, वह देखकर काफी अच्छा लगता है. शिवजी के साथ अन्य समाजिक कार्यकर्ता सुधीर, राजीव और अमित भी इस काम में लगे हैं. अबतक इनलोगों ने कई स्कूल के बच्चों के नंगे पांव में जूते का तोहफा दे दिया है.
खुश हैं बच्चे
हाल में हुए जूता वितरण कार्यक्रम में बिहार में विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार और स्थानीय विधायक नितिन नवीन भी शामिल हुए. जूता बांटने का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा. फिलहाल बच्चे नये जूते पाकर गुलजार के उस गीत को खुशी से गुनगुना रहे हैं. इब्नेबतूता ता, बगल में जूता, पहने तो करता है चुर्ररररर.