पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यूपी चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर भाजपा परनिशाना साधा है. लालू प्रसाद ने होली मनाये जाने को लेकर पूछेगयेसवालके जवाबमें कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश की जीत तय है, उसके बादभाजपा का होलिका दहन होगा.
Holi kya manayenge? Jeet hona taye hai Akhilesh ka, uske baad Holika Dahan karengey BJP ka: Lalu Yadav on PM Modi's 'Saffron Holi' remark pic.twitter.com/DQgacwQaxc
— ANI (@ANI) February 26, 2017
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा था उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव देश का चुनाव है. यह चुनाव भारत के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह का भी भविष्य तय करेगा. यूपी में चुनाव प्रचार अभियान से लौटे लालू ने कहाथा कि प्रधानमंत्री वहां घटिया स्तर की बात कर रहे हैं. वह अब गधा की खूबियां बता रहे हैं. गधा तो कभी-कभी बोलता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री 24 घंटे बोलते रहते हैं, किसी की सुनते नहीं हैं.