9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR/PATNA/सेक्स रैकेट : पढ़ें… दुष्कर्म पीड़िता ने कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय पूछे ये सवाल

पटना : बिहार के चर्चित सेक्‍स स्‍कैंडल कांड कीदुष्कर्मपीड़िताने कथित आरोपी कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय से वाट्सएप पर चैट कर कई सवाल किए हैं. यह चैट वायरल हो गया है. गौर हो कि पटना के ऑटो कारोबारी निखिल पर पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह हाई-प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट भी चलाता है. लड़की […]

पटना : बिहार के चर्चित सेक्‍स स्‍कैंडल कांड कीदुष्कर्मपीड़िताने कथित आरोपी कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय से वाट्सएप पर चैट कर कई सवाल किए हैं. यह चैट वायरल हो गया है. गौर हो कि पटना के ऑटो कारोबारी निखिल पर पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह हाई-प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट भी चलाता है. लड़की ने बाद में तत्‍कालीन प्रदेश कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ब्रजेश पांडेय पर भी यही आरोप लगाए.जिसके बाद ब्रजेश पांडेय को प्रदेश कांग्रेसके उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना पड़ा.

इस बीच घटनाक्रम में नया मोड़ ब्रजेश पांडेय और लड़की के बीच वाट्सएप चैट से आया है. चैट में दोनों के बीच हुए आरोप-प्रत्‍यारोप का मैटर वायरल हो गया है. लड़की ने वाट्सएप पर ब्रजेश से कुछ सवाल किए हैं और ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

पीड़ित लड़की ने ब्रजेश पांडेय से पूछा है कि क्या आप निखिल के साथ उसके बोरिंग रोड स्थित घर पर नहीं थे? क्‍या निखिल ने जब मुझे नशीली सामग्री पिलाकर बेहोश किया था जब आप उसके साथ नहीं थे? मैं जब नशीली दवा के कारण बेहोश हो गयी थी, तब क्या आपने मेरे बदन के साथ छेड़छाड़ नहीं की थी? क्या आप मुझे अपने साथ दिल्ली नहीं ले जाना चाहते थे? आपकी भी बेटी है, भगवान न करें उसके साथ हो। लेकिन, जब उसके साथ ऐसा होगा तो फिर मैं आपसे यही प्रश्न दुबारा करूंगी.

इससे पहले पीड़ित लड़की ने बीते दिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकातकी.इस दौरान उसने निखिल और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग रखी तथा अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी.पूर्व में पीड़िता मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुकी है. इस बीच पीड़ित लड़की के समर्थन में महिला आयोग की एक टीम ने बिहार के डीजीपी से भी मुलाकात कीऔर ब्रजेश पांडेय और निखिल प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की मांग की.

वहीं इन सबके बीच आरोप के घेरे में आए ब्रजेश पांडेय ने खुद को निर्दोष बताया है. उसकी माने तो उसे एक सीनियर भाजपा नेता के इशारे पर फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें