Loading election data...

नीतीश सरकार के प्रति लोगों का भरोसा खत्म हुआ : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : केंद्रीय संसाधन विकास राज्य मंत्री एवं रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता के बीच यह भरोसा जगा था कि नीतीश कुमार केमुख्यमंत्री बनने परसूबे में सुशासन आयेगा और वे ठीक से सरकार चलायेंगे, परंतु सूबे में जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 3:44 PM

पटना : केंद्रीय संसाधन विकास राज्य मंत्री एवं रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता के बीच यह भरोसा जगा था कि नीतीश कुमार केमुख्यमंत्री बनने परसूबे में सुशासन आयेगा और वे ठीक से सरकार चलायेंगे, परंतु सूबे में जिस तेजी से घोटाले उजागर हो रहे हैं और घोटालेबाज गिरफ्तार नहीं हो रहें, उससे लेगों का भरोसा टूट गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टॉपर से लेकर भर्ती घोटाला तक हुए. कई विधायक और मंत्रियों की संलिप्तता भी चर्चा में है, किंतु न आरोपी मेवा लाल गिरफ्तार हो रहें, न विधायक- मंत्रियों के नामों का खुलासा हो रहा. रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नेयह बातें रालोसपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलनकेदौरान कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लिये एक ‘शोक’ हो गये हैं. राज्य में घोटाले वर्षों से हो रहे हैं. सारा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है, फिर भी वे किंकर्तव्य विमूढ़ बने हैं.

यूपी विधान सभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां इस बार एनडीए की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश की जनता सपा से छुटकारा पानी चाहती है. उत्तर प्रदेश आज सपा-बसपा के कारण विकास के मामले पिछड़ गया है. यूपी चुनाव के बाद लालू प्रसाद द्वारा एनडीए का लंका-दहन करने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि नतीजों का इंतजार करें, साफ हो जायेगा कि किसका दहन होगा.

Next Article

Exit mobile version