स्वच्छता में भागलपुर से 243 नंबर से आगे पटना

रैंकिंग में लगातार सुधार 83वें नंबर पर आया पटना : केंद्र सरकार की दूसरी लिस्ट में भागलपुर स्मार्ट सिटी में चयनित है. पटना दो बार से स्मार्ट सिटी की दौड़ में पिछड़ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार पटना ने बाजी मार ली है. सर्वेक्षण की शुरुआत से ही पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 7:44 AM
रैंकिंग में लगातार सुधार 83वें नंबर पर आया
पटना : केंद्र सरकार की दूसरी लिस्ट में भागलपुर स्मार्ट सिटी में चयनित है. पटना दो बार से स्मार्ट सिटी की दौड़ में पिछड़ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार पटना ने बाजी मार ली है. सर्वेक्षण की शुरुआत से ही पटना भागलपुर से आगे चल रहा है. रविवार को पटना की ताजा रैंकिंग 83वें नंबर पर है, जबकि भागलपुर की स्थिति सर्वेक्षण में बहुत ही खराब है. अभी भागलपुर 311वें नंबर पर यानी पटना से 243 अंक पीछे है. गौरतलब है कि अभी दो दिनों तक रैंकिंग में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. पटना की रैंकिंग में अभी और सुधार होने की गुंजाइश है.
स्मार्ट सिटी में प्रोजेक्ट से साथ उसको पूरा करने को भी भेजना होगा प्लान : स्मार्ट सिटी प्लान में नगर निगम का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी के तहत निगम की तकनीकी टीम ने जो योजनाओं का प्लान तैयार किया है उसको पूरा करने के लिए भी प्लान देने होंगे. यानी जो प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के तहत दिये गये हैं उनको नगर निगम अपने स्मार्ट सिटी के फंड से पूरा करेगा, यानी पीपीपी मोड या सीएसआर के तहत पूरा किया जायेगा. इसका भी ब्योरा देना होगा.
वहीं, नगर निगम जिस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जिस कंपनी के नाम को अपने प्रपोजल में बतायेगा, उस कंपनी से साथ प्राेजेक्ट डिटेल को
साझा करने के साथ एमओयू भी हस्ताक्षर करने होंगे. अभी नगर निगम के प्रपोजल की महत्ता सिद्ध होगी और केंद्र सरकार उनके प्रोजेक्ट के साथ स्मार्ट सिटी के प्लान को मानेगा. इसके बाद पटना को स्मार्ट सिटी बनने की संभावना बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version