25 हजार कर्मचारियों को जल्द मिलेगा इपीएफओ का लाभ
पटना : राज्य सरकार के चालीस विभागों में काम कर रहे लगभग 20 से 25 दैनिक वेतनभोगी व संविदा कर्मचारियों को जल्द कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का लाभ मिलेगा. इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विभागों के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र के मुताबिक दैनिक वेतन भोगी, संविदा […]
पटना : राज्य सरकार के चालीस विभागों में काम कर रहे लगभग 20 से 25 दैनिक वेतनभोगी व संविदा कर्मचारियों को जल्द कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) का लाभ मिलेगा. इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विभागों के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र के मुताबिक दैनिक वेतन भोगी, संविदा या आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियोजित कर्मचारियों को भविष्य निधि एवं पेंशन लाभ मिले. ज्ञात हो कि पिछले दिनों अपर केंद्रीय भविष्य निधि अायुक्त उत्तर व बिहार ने अपने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न भागों में संविदा, दैनिक भोगी और आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियोजित ऐसे सभी कर्मचारी जिन्हें भविष्य निधि एवं पेंशन लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है को उपरोक्त लाभ प्रदान करने का अनुरोध किया था.
पत्र के अनुसार वर्तमान में जनवरी 2017 से मार्च 2017 तक एेसे सभी कर्मचारी जिनको अभी तक कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा प्राप्त है, उनके नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए इपीएफओ की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नामांकन करने वाले कर्मचारियों को कई लाभ मिलेगा. इपीएफओ सूत्रों के अनुसार 25 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. उम्मीद है विभाग को जल्द कर्मचारियों की सूची प्राप्त होगी. उसके बाद नामांकन कार्य शुरू हो जायेगा. कर्मचारी नामांकन अभियान- 31 मार्च, 2017 तक चलेगा.