जांच के बाद 167 संस्थानों को मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी होली बाद जांच पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलने से पहले छात्र की पूरी जांच प्रक्रिया की जायेगी. ऐसे सभी शिक्षक संस्थानों की जांच होगी, जहां से छात्रों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है. इसकी शुरुआत होली बाद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा की जायेगी. जांच के लिए 167 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 7:45 AM
तीन सदस्यीय कमेटी करेगी होली बाद जांच
पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलने से पहले छात्र की पूरी जांच प्रक्रिया की जायेगी. ऐसे सभी शिक्षक संस्थानों की जांच होगी, जहां से छात्रों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है. इसकी शुरुआत होली बाद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा की जायेगी. जांच के लिए 167 शिक्षक संस्थानाें को चुना गया है.
इन शिक्षक संस्थानों से छात्रों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अावेदन दिया है. ज्ञात हो कि पहले शिक्षक संस्थानों की जांच प्राइवेट एजेंसी से करवाया जाता था, लेकिन प्राइवेट एजेंसी के फर्जी रिपोर्ट देने और पकड़ में आने के बाद अब इस जांच की जिम्मेवारी प्रत्येक जिला शिक्षा कार्यालय को दिया गया है.
जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तीन डीपीओ इस जांच में लगाये गये हैं. जांच प्रक्रिया होली के बाद शुरू होगी. जांच में सही पाये जाने पर ही आगे का प्रोसेस शुरू होगा. जांच में सही पाये जाने वाले छात्र को उसके बाद ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के 49 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिये जाने का निर्णय लिया गया है. आठ स्टूडेंट को क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका है. बाकी छात्रों को भी दिया जायेगा.
स्कूल-कॉलेज के छात्रों के बीच होगा प्रचार-प्रसार : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक छात्रों को मिले, इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय स्कूल-कॉलेज में जाकर प्रचार प्रसार करेगा. मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट निकलने के बाद इसका फायदा छात्रों को मिलेगा. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा रोस्टर बनाकर शिक्षक संस्थान में जाकर छात्रों को इसकी जानकारी दी जायेगी.
इन प्वाइंटों पर होगी जांच
शिक्षक संस्थान बिहार सरकार या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त है या नहीं
जिस कोर्स में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, वो कोर्स मान्यता प्राप्त है या नहीं
फीस स्ट्रक्चर क्या है और कैसे छात्र पेमेंट करेंगे
कितने साल का कोर्स है और कोर्स में क्या जानकारी छात्रों को दिया जा रहा है
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 167 शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों ने आवेदन दिये हैं. इन सारे शिक्षण संस्थानों की जांच की जायेगी. इसमें देखा जायेगा कि जिस कोर्स के लिए छात्र ने आवेदन दिया है, वह मान्यता प्राप्त है या नहीं. इसके साथ शिक्षण संस्थानों की भी जांच होगी.
डॉ अशोक कुमार, डीपीओ, जिला शिक्षा कार्यालय

Next Article

Exit mobile version