पटना : होली के त्योहार में बड़ी संख्या में बिहार के लोग अपने घर आते हैं और लौटते हैं. यात्रियों की संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने होली से पहले दिल्ली और मुंबई के लिए दो-दो खेप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. स्थिति यह है कि नियमित ट्रेन एक माह पहले ही फुल हो गयी और दिल्ली से पटना होली स्पेशल ट्रेनों के दो खेप है, उसमें भी बर्थ उपलब्ध नहीं है.
पटना व राजेंद्र नगर टर्मिनल से सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली से आती-जाती है. इसमें नियिमत ट्रेन संपूर्ण क्रांति, मगध, विक्रमशिला, श्रमजीवी, पटना-राजधानी आदि एक्सप्रेस ट्रेनें है. इन नियमित ट्रेनों में चार से लेकर 12 मार्च तक स्लीपर व एसी कोच में बर्थ उपलब्ध नहीं है. इतना ही नहीं, होली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 9 व 11 मार्च को खुलेगी, जिसमें सिर्फ स्लीपर कोच है. इस स्टेशन में भी बर्थ उपलब्ध नहीं है और नौ मार्च को वेटिंग सूची 84 और 11 मार्च को वेटिंग सूची 107 पहुंच गयी हैं. वहीं, दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में 10 व 11 मार्च को स्लीपर कोच में नो रूम और 8 व 9 मार्च को वेटिंग सूची 221 व 232 तक पहुंच गयी है. विक्रमशिला एक्सप्रेस में 9 मार्च से ही वेटिंग 250 के पार पहुंच गयी है.
मुंबई होली स्पेशल में ऑनलाइन बुकिंग नहीं
पटना-मुंबई-पटना के बीच दो नियमित ट्रेनें हैं. जिसमें सात मार्च से ही स्लीपर व एसी कोच में बर्थ उपलब्ध नहीं है और वेटिंग सूची 122 से 210 के बीच है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूमरे प्रशासन ने मुंबई-पटना-मुंबई के बीच दो-दो खेप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, जो मुंबई से 9 व 13 मार्च और पटना जंकशन से 11 व 15 मार्च को खुलेगी. रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग की आॅनलाइन सुविधा नहीं दी है. इससे यात्रियों को काउंटर से टिकट बुक कराना पड़ रहा है.
2,490 रुपये हुआ स्लीपर का किराया
मुंबई से पटना के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन भी है, जो होली से पहले सात व 10 मार्च को मुंबई से खुलेगी. लेकिन किराया सामान्य से तीन व चार गुणा अधिक हो गया है. सात मार्च को सुविधा स्पेशल के स्लीपर का किराया 2,080 रु, थर्ड एसी का किराया 3,250 व सेकेंड एसी का किराया 4,620 तक पहुंच गया है. वहीं, दस मार्च वाली सुविधा स्पेशल के स्लीपर का किराया 2,490 रुपये, थर्ड एसी का किराया 5,350 और सेकेंड एसी का किराया 6,125 रुपये तक पहुंच गया है.
हाेली में बिहारशरीफ और छपरा के लिए अतिरिक्त बसपटना : होली पर घर लौटने वाले की भीड़ में वृद्धि की संभावना को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने अतिरिक्त बस चलाने का फैसला किया है. इस दौरान बिहारशरीफ और छपरा रूट पर अतिरिक्त बस चलायी जायेंगी. निगम के अधिकारियों के मुताबिक दोनों रूटों पर 5-5 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया जायेगा. इसके बाद बिहारशरीफ के लिए कुल 22 और छपरा के लिए कुल 32 बसें खुलेगी. वहीं, हाजीपुर रूट पर भी बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार चल रहा है.
होली पर बिहारशरीफ और छपरा रूट पर निगम की बसें 76 फेरी लगायेगी. बिहारशरीफ की प्रत्येक बस दिन में दो बार फेरी लगायेगी. यानी दिनभर में 22 बसें कुल 44 फेरी लगायेगी. छपरा की बसें एक फेरी लगायेगी. दिनभर में छपरा के लिए कुल 32 फेरी लगायी जायेगी. निगम की बसें दोनों रूटों पर रोज 12 हजार यात्री ढोने का लक्ष्य तय किया है. बिहारशरीफ रोजाना 7 हजार यात्री और छपरा के लिए 5 हजार यात्री ढोया जायेगा. एक बस में एक बार में अधिकतम 60 से 70 यात्री सफर करते हैं.
रांचीऔर दिल्ली के लिए अतिरिक्त विमान
पटना : इंडिगो एयरलाइंस ने पटना से रांची और दिल्ली के लिए अतिरिक्त विमान की घोषणा की है. विभिन्न शहरों के एयरपोर्ट रनवे बंद होने के चलते यह फैसला लिया गया है. पटना से रांची की अतिरिक्त फ्लाइट सेवा (6इ-901) 10 मार्च से शुरू होगी, जो 31 मई तक चलेगी.
वहीं, पटना से दिल्ली के लिए फ्लाइट सेवा (6इ-204) 26 मार्च से 30 जून तक चलेगी. दिल्ली से पटना के लिए भी अतिरिक्त विमान सेवा शुरू की जायेगी. विमान (6इ-201) 26 मार्च से उड़ान भरना शुरू करेगा, जो 30 जून तक सेवा में रहेगा. ज्ञात हो कि वाराणसी एयरपोर्ट का रनवे 10 मार्च से 31 मई के बीच सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. वहीं, रायपुर एयरपोर्ट का रनवे 26 मार्च से 30 जून तक भी बंद रहेगा. यहां भी सुबह 10 से शाम 6 तक किसी तरह की उड़ान नहीं होगी.