Advertisement
मैट्रिक परीक्षा से दो दिन पूर्व बदले गये 22 सेंटर
पटना : कदाचार की आशंका को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है. प्रदेश भर के पांच जिलों के 11 परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है. वहीं सुपौल के 11 परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किया गया है. लेकिन यह बदलाव पाली के अनुसार किया गया […]
पटना : कदाचार की आशंका को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है. प्रदेश भर के पांच जिलों के 11 परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है. वहीं सुपौल के 11 परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किया गया है. लेकिन यह बदलाव पाली के अनुसार किया गया है. सबसे ज्यादा गया जिले में पांच परीक्षा केंद्र को बिल्कुल ही बदल दिया गया है.
जिन परीक्षा केंद्रों का बदलाव किया गया है इसकी जानकारी संबंधित जिलों के जिला शिक्षा कार्यालय को दे दी गयी है. वहीं सुपौल में एक ही परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षा केंद्रों को अलग-अलग पाली में रखा गया है. इसकी भी जानकारी पाली वाइज जिला शिक्षा कार्यालय को दे दी गयी है. मैट्रिक के तमाम परीक्षार्थी एडमिट कार्ड से अपनेपरीक्षा केंद्र का मिलान करने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर जायें.डीइओ की अनुशंसा पर बदलाव : परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षा केंद्र में यह बदलाव कदाचार को लेकर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर किया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार होने की संभावना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समिति को दी थी. इस कारण इन परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. जिन परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है, उसमें अधिकतर छात्राओं का परीक्षा केंद्र है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, आनंद किशोर ने कहा िक परीक्षा केंद्र में बदलाव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया है. कई परीक्षा केंद्र में कदाचार होने की आशंका डीइओ ने व्यक्त की थी. इस कारण इन परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement