BSSC पेपर लीक कांड : 110 से ज्यादा IAS उतरे सुधीर के पक्ष में, विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम समेत अन्य से मिलेगा एसोसिएशन
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार के पक्ष में रविवार को 110 से ज्यादा आइएएस अफसर उतर आये. राजभवन के सामने आइएएस अधिकारियों ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर प्रदर्शन किया. पटना, छपरा, बेतिया समेत 30 से ज्यादा जिलों के डीएम के अलावा एक दर्जन से ज्यादा विभागों के प्रधान सचिव […]
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार के पक्ष में रविवार को 110 से ज्यादा आइएएस अफसर उतर आये. राजभवन के सामने आइएएस अधिकारियों ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर प्रदर्शन किया. पटना, छपरा, बेतिया समेत 30 से ज्यादा जिलों के डीएम के अलावा एक दर्जन से ज्यादा विभागों के प्रधान सचिव या सचिव रैंक के अधिकारी भी इसमें शामिल हुए. आइएएस की तरफ से इस तरह का विरोध प्रदर्शन संभवत: पहली बार किया गया है.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष, बीसीइसी के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन और टेक्निकल सर्विस रिक्रयूटमेंट बोर्ड के अध्यक्ष के पदों को कोई आइएएस अधिकारी भविष्य में स्वीकार नहीं करेगा.
आइएएस एसोसिएशन की दोपहर दो बजे से शुरू हुई बैठक ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चली. इसके बाद इनका पूरा काफिला एसोसिएशन कार्यालय से निकलकर सीधे राजभवन पहुंचा. राज्यपाल से एसोसिएशन की तरफ से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने अंदर पहुंचा, जिसमें एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, वित्त (व्यय) सचिव राहुल सिंह, देवेश सेहरा और अतुल प्रसाद शामिल थे.
इसके बाद अन्य सभी अधिकारी राजभवन के बाहर एक-दूसरे का हाथ जोड़कर विरोध के रूप में तब तक खड़े रहे, जब तक इनका प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर बाहर नहीं निकल गया. सभी अपने-अपने तरह से इस मामले पर रोष प्रकट कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन में करीब एक दर्जन रिटायर्ड आइएएस अधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें पूर्व वित्त प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, राजस्व पर्षद के पूर्व अध्यक्ष आलोकवर्द्धन चतुर्वेदी समेत अन्य शामिल थे.