तेजस्वी बोले, हमारे चाचा मुख्यमंत्री हैं और वहीं रहेंगे

पटना : बिहार में राजद नेताओं द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की हो रही गोलबंदी को तेजस्वी प्रसाद यादव ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं और वही मुख्यमंत्री रहेंगे. कुछ लोग जो अपने हैं वे भावनाओं में बहकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 8:57 AM

पटना : बिहार में राजद नेताओं द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने की हो रही गोलबंदी को तेजस्वी प्रसाद यादव ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं और वही मुख्यमंत्री रहेंगे. कुछ लोग जो अपने हैं वे भावनाओं में बहकर कुछ भी कह देते हैं. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए. एेसे बयानों से हम चढ़ने वाले भी नहीं हैं.

संत रविदास जयंती पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कह दिया था कि राजद-जदयू में किसी को भी ज्यादा सीटें आयें, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री पद पर कोई सवाल ही नहीं है. इससे क्या फर्क पड़ता है, जब चाचा मुख्यमंत्री हैं. जब तक वे हैं तब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इसलिए ऐसा भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. लोगों को बयान देने से भी परहेज करना चाहिए.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग लोकतंत्र में हैं, लेकिन पूरा अधिकार नहीं मिला है. अलग-अलग शक्तियां अलग-अलग रूप में आती हैं और मुख्यधारा में जुड़ने नहीं देती है. हमें एकजुट रहने की जरूरत है. कुछ लोग भाई-भाई को लड़ना चाहते हैं. लालू-नीतीश ने लड़ाई को आगे बढ़ाया है. जब हम एकजुट रहेंगे तभी जीत सकेंगे. ऐसे शक्तियों से सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारी असली लड़ाई आरएसएस से है. बिहार में हमने उन्हें हराया है अब दिल्ली की गद्दी से हटाना है. वे दलित विरोधी हैं और रोहित बेमुला के हत्यारों को सम्मानित कर रहे हैं. वे कई जगहों पर पांव फैला रहे हैं, उन्हें बढ़ने नहीं देना है.

Next Article

Exit mobile version