जदयू दिल्ली में निगम चुनावों के लिए तैयार, नीतीश की दो रैलियां

नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में इस बार जनता दल (यूनाइटेड) सभी 272 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. पार्टी उम्मीदवारों को पक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. साफ है कि आम आदमी पार्टी को निगम चुनावों में उससे भी मुकाबला करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 12:43 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में इस बार जनता दल (यूनाइटेड) सभी 272 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. पार्टी उम्मीदवारों को पक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. साफ है कि आम आदमी पार्टी को निगम चुनावों में उससे भी मुकाबला करना होगा.

पार्टी के दिल्ली प्रभारी संजय झा ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. समारोह में आम आदमी पार्टी के जिला स्तर के कई कार्यकर्ता, खासकर पूर्व दिल्ली से जुड़े कार्यकर्ता, जदयू में शामिल हुए. इनका आरोप था कि आप ने निगम चुनावों के लिए टिकट बंटवारे मेंं पूर्वांचलियों की अनदेखी की.

झा ने कहा कि जदयू का लक्ष्य आप के पूर्वांचलियों के वोटबैंक में व्याप्त ‘असंतोष’ को अपने समर्थन में खींचना है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान हर संभव मदद देने के बावजूद अरविंद केजरीवाल सरकार ने यहां पूर्वांचल के लोगों की उपेक्षा की. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार होली के बाद दो रैलियां करेंगे. एक उत्तरी दिल्ली और दूसरी दक्षिणी दिल्ली में. एक हफ्ते में हमारे उम्मीदवारों की पहली सूची आ जायेगी. भाजपा का सांसद मनोज तिवारी को पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष बनाने का फैसला भी पूर्वांचल के लोगों को लुभाने के एक प्रयास के तौर पर देखा गया. पूर्वांचली समुदाय में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग आते हैं.

Next Article

Exit mobile version