JDU प्रवक्ता और विधानपार्षद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच कई मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष में टकराव की स्थिति बनी हुई है. इसी क्रम में जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 7:11 PM

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच कई मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष में टकराव की स्थिति बनी हुई है. इसी क्रम में जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर संजय सिंह के मोबाइल पर 7632826960 नंबर से एक कॉल आया. संजय सिंह की माने तो कॉल उठाने के बाद फोन करने वाले शख्स ने उन्हें पहले गाली-गलौज दी और उसके बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मार देने की बात कही. वहीं दूसरी ओर संजय सिंह ने मीडिया को बयान देकर कहा कि वह सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिये गये थे, उसी वक्त उनके मोबाइल पर फोन आया.

जानकारी के मुताबिक संजय कुमार सिंह ने सचिवालय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने सुशील मोदी का नाम लेते हुए उनके खिलाफ बयान न देने की चेतावनी दी. संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी है. संजय सिंह इसे विरोधियों और विपक्षियों की साजिश बता रहे हैं. उनके मुताबिक आज तक इससे पहले मुझे कभी इस तरह की धमकी नहीं मिली है. मैं इस धमकी से डरकर अपना बयान देना नहीं छोड़ूंगा.

Next Article

Exit mobile version