VIDEO : पेपर लीक मामले में गिरफ्तार IAS सुधीर को लेकर बिहार में सियासत तेज

पटना : बीएसएसपी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार को लेकर राजद नेता राबड़ी देवी के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राबड़ी देवी ने आज विधान परिषद परिसर में मीडियाकर्मियों से सुधीर कुमार के ईमानदार अधिकारी होने की चर्चा छेड़ दी. उसके बाद कहा जाने लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 8:09 PM

पटना : बीएसएसपी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार को लेकर राजद नेता राबड़ी देवी के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राबड़ी देवी ने आज विधान परिषद परिसर में मीडियाकर्मियों से सुधीर कुमार के ईमानदार अधिकारी होने की चर्चा छेड़ दी. उसके बाद कहा जाने लगा कि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने भी राबड़ी के बयान का समर्थन किया है. हालांकि सुशील कुमार मोदी ने राबड़ी के बयान का समर्थन करने की बात से साफ इनकार किया.



सुशील कुमार मोदी ने प्रभात खबर डॉट कॉम के संवाददाता को बताया कि सुधीर कुमार जबतक हमलोगों के साथ थे, सरकार में थे, मैंने उनको नजदीक से देखा है. एक अच्छे अधिकारी के नाते काम करते हुए मैंने उन्हें देखा है. सुशील मोदी ने कहा कि बीएसएसपी पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता है कि नहीं है, इसमें मैं कोई सर्टिफिकेट नहीं दे सकता. यह जांच एजेंसी का काम है. लेकिन जब आइएएस एसोसिएशन यह मांग कर रहा है कि सीबीआइ से जांच करायी जाये, एसआइटी पर उनको भरोसा नहीं है. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री को इसको प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए और इस पूरे मामले को सीबीआइ को दे देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version