राज्यपाल के अभिभाषण पर आरोप-प्रत्यारोप
पटना : राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद में नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार की 14 महीने में ही पोल खुल गयी है. एक से बढ़ कर एक घोटाले हो रहे हैं. इंटर टॉपर घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला और अब बीएसएससी परचा लीक इसके उदाहरण हैं. अब राज्य के आइएएस अधिकारी, […]
पटना : राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद में नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार की 14 महीने में ही पोल खुल गयी है. एक से बढ़ कर एक घोटाले हो रहे हैं. इंटर टॉपर घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला और अब बीएसएससी परचा लीक इसके उदाहरण हैं. अब राज्य के आइएएस अधिकारी, जिलाधिकारी काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं. बीएसएससी घोटाले में कई मंत्री और विधायक शामिल हैं. सरकार इस मामले की सीबीआइ जांच करने की अनुशंसा करे. विपक्ष इस मामले को लेकर सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगा. डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है. राज्य में स्कूलों के भवन नहीं है. जान जोखिम में डाल कर छात्र स्कूलों में पढ़ रहे हैं. सरकार का बिहार के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने का दावा सिर्फ कागजों तक सीमित है.
चंद्रगुप्त-चाणक्य की नीतियों पर अमल कर रहे हैं नीतीश : रजक
सदन के उपनेता श्याम रजक ने
कहा कि सात निश्चय से सभी तबकों व वर्गों को लाभ होगा. केंद्र से सहयोग नहीं मिल रहा है. इंदिरा आवास, मनरेगा, एसएसए, बीआरजीएफ, एमडीएम, एनआरएचएम, कृषि में पैसा केंद्र से नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपढ़ (नहीं पढ़ने वाला) है. उसे नीति-कार्यक्रम की जानकारी नहीं है.
रचनात्मक भूमिका निभाएं सदस्य : सदानंद : कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. सदस्यों को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. सुशासन के कार्यक्रम तैयार किये गये हैं. 2015-20 के बीच राज्य को आगे बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है. पूर्ण शराबबंदी से बिहार में अच्छे दिन आ गये हैं. सरकार अब सात निश्चय के साथ शिक्षा में व्यापक सुधार करने जा रही है.
पटना : आइएएस सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र में हॉट केक बन गया है. सत्ता से लेकर विपक्ष तक सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में एक मंच पर साथ दिखाई दिये. सत्ता से लेकर विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा. पूर्व उपमुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी उन्हें एक अच्छा अधिकारी बताया. राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू जी ने सही कहा है कि सुधीर कुमार एक अच्छे और ईमानदार अधिकारी रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके बारे में गलत नहीं सुना है. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि हमें एसआइटी पर भरोसा है. यदि कोई निर्दोष होंगे तो बरी होंगे. सुशील मोदी ने उन्हें एक आउटस्टैंडिंग अॉफिसर बताया और उनके गिरफ्तारी के तरीके का विरोध किया. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि जदयू विधायक डॉ मेवालाल चौधरी और ब्रजेश पांडे को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है.
सरकार सुधीर पर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर रही है : मांझी
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आरोप लगाया है कि आइएएस सुधीर कुमार के प्रति सरकार प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर रही है. वह दो-तीन िदन में पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा करेंगे.
कुछ कागजात का इंतजार कर रहे हैं. मांझी सोमवार को िवधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पेपर लीक मामले की सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार के ससुर को सुधीर कुमार ने कई साल पहले एक मामले में जेल भेजा था. इसलिए वह खार खाये हुए थे.