डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भाजपा विधायक को पहनाया कुरता-पायजामा
पटना : सड़क निर्माण की मांग के लेकर पिछले कई महीनों से बिना कुरता – पायजमा के रह रहे लौरिया से भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री विनय बिहारी को सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कपड़े पहनाये. विनय बिहारी ने अपने इलाके की सड़क के बनने तक कपड़े नहीं पहनने की घोषणा की […]
पटना : सड़क निर्माण की मांग के लेकर पिछले कई महीनों से बिना कुरता – पायजमा के रह रहे लौरिया से भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री विनय बिहारी को सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कपड़े पहनाये. विनय बिहारी ने अपने इलाके की सड़क के बनने तक कपड़े नहीं पहनने की घोषणा की थी. विधायक विनय बिहारी का संकल्प रंग लाया और सड़क के लिए केंद्र सरकार ने 80 करोड रुपये की अनुशंसा कर दी है.
उपमुख्यमंत्री ने दो महीने में कार्य शुरू कराने की घोषणा कर उन्हें कपड़े पहनाये. विधायक ने मनुआपुल से योगापट्टी होते हुए रतवल पुल तक सड़क के लिए गांधीवादी आंदोलन शुरू किया था. सड़क नहीं बनती नहीं देख उन्होंने करता-पायजामा उतार कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी को भेज दिया था. हाफ पैंट और गंजी में ही उन्होंने पूरी सर्दी का पूरा मौसम काट लिया. विधानसभा के दो सत्रों में भी वह इसी ड्रेस में पहुंंचे थे.