JDU ने सतीश कुमार को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटाया

पटना : जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दल के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार की पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उन्हें पद से हटा दिया है. प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने भाषा को बताया कि सतीश कुमार को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से पदमुक्त कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 6:25 PM

पटना : जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दल के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार की पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उन्हें पद से हटा दिया है. प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने भाषा को बताया कि सतीश कुमार को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से पदमुक्त कर दिया गया है. पार्टी विरोधी कार्य में संंलिप्त रहने के कारण प्रदेश संगठन सचिव संजय मंडल, संगठन प्रभारी भोजपुर एवं महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार सुमन को भी पदमुुक्त कर दिया गया है.

नालंदा से पूर्व विधायक सतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि गत दो फरवरी को सतीश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर नीतीश कुमार पर चापलूस सलाहकारों से घिरे होने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह आरोप जदयू के उत्तर प्रदेश चुनाव से स्वयं को अलग रखने के निर्णय पर लगाया था. सतीश जो कि नीतीश के स्वजातीय और उनके ही जिला के निवासी हैं, पूर्व में भी उनसे मतभेद के कारण पार्टी से निकाले गये थे. जदयू ने उनकी पुन: वापसी होने उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण की टीम में उपाध्यक्ष पद दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version