पटना : बिहार विधान परिषद में लालू के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा विपक्षी सदस्यों को धमकी देने की बात सामने आ रही है. विधान परिषद कार्यवाही के दौरान तेज प्रताप के इस व्यवहार से क्षुब्ध भाजपा के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और तेज प्रताप से माफी मांगने की मांग करने लगे. उसके बाद मामला बिगड़ते देख सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने मामले पर खेद प्रकट किया. जानकारी के मुताबिक कार्यवाही चलने के दौरान तेज प्रताप ने बीजेपी के पार्षदों को उंगली दिखाकर चुप रहने की धमकी दी. उसके बाद बीजेपी नेताओं पर चिल्लाने लगे. उसी दौरान तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी भी खड़ी हो गयीं.
वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि तेज प्रताप ने कहा कि बाहर निकलो देख लेंगे. बीजेपी के विधान पार्षद रजनीश की माने तो तेज प्रताप के हाव-भाव काफी अक्रामक थे. गौरतलब हो कि कभी शहाबुद्दीन के शूटर मो.कैफ के साथ तसवीर वायरल होने तो कभी भगवान शंकर का रूप धारण कर तेज प्रताप हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया.