इंटर पास बनेंगे होमगार्ड जवान

चार प्रशिक्षण केंद्र होंगे शुरू बिहटा : मंगलवार को बिहटा आनंदपुर में स्थित गृह रक्षा वाहिनी केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में नवनामांकित ग्रामीण और शहरी गृहरक्षकों के प्रथम सत्र के बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 294 गृहरक्षकों का शपथ ग्रहण और पारण परेड किया गया. इस शपथ ग्रहण समारोह में 74 महिला गृहरक्षक और 220 पुरुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 7:06 AM
चार प्रशिक्षण केंद्र होंगे शुरू
बिहटा : मंगलवार को बिहटा आनंदपुर में स्थित गृह रक्षा वाहिनी केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में नवनामांकित ग्रामीण और शहरी गृहरक्षकों के प्रथम सत्र के बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 294 गृहरक्षकों का शपथ ग्रहण और पारण परेड किया गया. इस शपथ ग्रहण समारोह में 74 महिला गृहरक्षक और 220 पुरुष गृहरक्षक शामिल थे. इस मौके पर गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पीएन राय ने सभी गृहरक्षकों को गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्होंने नव प्रशिक्षित गृह रक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पारण परेड का प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि आप में बेहतर करने की असीम ऊर्जा है. अल्प संसाधनों के बावजूद आप सभी जवानों ने उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया है. पहले गृह रक्षा वाहिनी में एक माह का ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन अब चार माह की ट्रेनिंग दी जा रही है.
शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए अब इंटर पास भी बनेंगे होमगार्ड जवान. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में पहले से मात्र एक प्रशिक्षण केंद्र आनंदपुर में था. अब बहुत जल्द ही सूबें में चार अन्य प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जायेगी. इस मौके पर समादेष्टा विमल कुमार शांडिल्य, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रविकांत, एएसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट केके झा, उमेश नारायण मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version