Advertisement
रेलवे सुरक्षा में लगायी गयीं 13 अतिरिक्त टीमें
पटना : बुधवार से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रहा है. इस परीक्षा के दौरान बक्सर, गया, मोकाम की आेर से पटना आने वाली ट्रेनों में परीक्षार्थियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इससे सुबह व शाम में आने-जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इस भीड़ पर नजर रखने को लेकर आरपीएफ […]
पटना : बुधवार से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रहा है. इस परीक्षा के दौरान बक्सर, गया, मोकाम की आेर से पटना आने वाली ट्रेनों में परीक्षार्थियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इससे सुबह व शाम में आने-जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इस भीड़ पर नजर रखने को लेकर आरपीएफ व जीआरपी जवानों की संयुक्त 13 टीम बनायी गयी है,जो सुरक्षा में तैनात होंगे.
रेलमंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाता है और यात्री नशा खुरानी गिरोह का शिकार होते है. इन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए 13 टीम बनायी गयी है और एक टीम में तीन जवान को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement