#Bihar : विपक्ष के सचेतक को तेज प्रताप यादव ने दी देख लेने की धमकी
पटना : बिहार विधान परिषद में मंगलवार को भोजनावकाश के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव व विपक्ष के सचेतक रजनीश कुमार सिंह में जमकर वाद-विवाद हुआ. तेज प्रताप यादव ने अंगुली दिखाते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी. इस घटना को लेकर विधान परिषद के उपसभापति हारूण रशीद ने बुधवार को 11 बजे […]
पटना : बिहार विधान परिषद में मंगलवार को भोजनावकाश के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव व विपक्ष के सचेतक रजनीश कुमार सिंह में जमकर वाद-विवाद हुआ. तेज प्रताप यादव ने अंगुली दिखाते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी. इस घटना को लेकर विधान परिषद के उपसभापति हारूण रशीद ने बुधवार को 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी है. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे. विधान परिषद में दो दिनों से फोटो वार चल रहा है.
विपक्ष के नेता सुशील मोदी की तस्वीर सेेक्स रैकेट व रेप के आरोप में फरार निखिल प्रियदर्शी के साथ दिखाई जा रही है. रजनीश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ राजदेव हत्याकांड के आरोपी मो कैफ की वायरल हुई तसवीर की चर्चा की. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में नेताओं की ऐसी तसवीरें आती रहती हैं इसे मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है.
इस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने कहा कि भाजपा के लोग पलटी मारते रहते हैं. इस बात पर तेज प्रताप यादव नाराज हो गये. उन्होंने रजनीश कुमार सिंह को अंगुली दिखाते हुए देख लेने की धमकी दी. इस पर सदन शोरगुल में डूब गया. तेज प्रताप यादव की मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वे आरोप को खारिज करती हैं. भाजपा और संघ के लोग यूं ही षड्यंत्र करते रहते हैं.