CM नीतीश कुमार का 65वां जन्मदिन आज, PM मोदी ने दी बधाई

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुबह फोन कर सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी. नीतीश कुमार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित अनेक लोगों ने बधाई दी. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 10:54 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुबह फोन कर सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी. नीतीश कुमार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित अनेक लोगों ने बधाई दी. वहीं नीतीश कुमार कोराज्य के सभी मंत्रियों ने भी जन्मदिन की बधाई दी.

पीएम मोदी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट भी किया, उन्होंने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की. नीतीश कुमार के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर सीएम को बधाई देते हुए लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हो!

वहीं आज सुबह से सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है, नीतीश कुमार सबकी बधाई को स्वीकार कर रहे हैं, साथ ही फोन पर बधाई देने वालों को भी धन्यवाद दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version