पटना : बिहार में महागंठबंधन सरकार में शामिल मंत्री हाजी अब्दुल जलील मस्तान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर के साथ किये गये व्यवहारकेमामले पर आज भाजपाकेवरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्रीसुशील कुमार मोदी नेनीतीशसरकारपर जमकरहमलाबोला है. भाजपा नेतासुशीलमोदी नेबुधवारको विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज विपक्ष ने दोनों सदनों को नहीं चलने दिया है और हम दिन भर दोनों सदनों को चलने नहीं देंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब्दुल जलील मस्तान को मंत्रीमंडल से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा इस मामले मेंहम सीएम नीतीश कुमार से मांग करते है कि अगर उनमें जरा सी भी नैतिकता बची है तो ऐसे मंत्री को मंत्रीमंडल से अविलंब बर्खास्त करें. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी ऐसे मंत्री से इस्तीफा दिलवाना चाहिए. सुशील मोदी ने कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैवहीं दूसरी ओर उन्हीं के मंत्रीमंडल का एक सदस्य यह कर रहा है कि पीएम मोदी को जूते से पीटो.
भाजपा नेता ने कहा कि नक्सली, डकैत कहना ये तो एक अलग बात है लेकिन अब तो अपशब्दों के प्रयोग से बढ़कर भी एक मंत्री कह रहा है कि प्रधानमंत्री को जूते से पीटो.उन्होंने कहा कि सबसे खासबातयह है कि मंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस के कार्यकर्ता जूता-चप्पल निकालकर प्रधानमंत्री के तस्वीर को पीट रहे है. मुझे बड़ा दुख है कि राजद और जदयू के प्रवक्ता यह बयान दे रहे है कि रोहित वेमुल्ला का क्या हुआ.
सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी चीजें यूपी चुनाव के मद्देनजर एक सोची समझी साजिश के जरिये की जा रही है. भाजपा इस घटना की निंदा करतेहुए ऐसे मंत्री को मंत्रिपरिषद से तुरंत बर्खास्त करने की मांग करता है.उन्होंने कहा कि आज दिन भर हम दोनों सदनों के अंदर इस मांग को उठाते रहेंगे.