Loading election data...

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नये मामले सामने आये, 6000 के पार पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 95 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6043 हो गयी है. वहीं, बिहार में कोविड-19 से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Kaushal Kishor | June 12, 2020 2:24 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 95 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6043 हो गयी है. वहीं, बिहार में कोविड-19 से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को रोहतास में 12, भागलपुर में 11, कटिहार में 11, मधुबनी में 10, सहरसा में 08, समस्तीपुर में 08, बक्सर में 06, जहानाबाद में 05, बेगूसराय में 04, सारण में 04, अरवल में 03, लखीसराय में 02, बांका में 02, भोजपुर में 02, दरभंगा में 01, अररिया में 01, किशनगंज में 01, जमुई में 01, पटना में 01, मुजफ्फरपुर में 01 और गया में 01 मामले सामने आये.

बिहार में शुक्रवार को सामने आये 95 नये मामलों में 13 महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक रोहतास में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में बेगूसराय और खगड़िया में तीन-तीन, भोजपुर, पटना, सारण, सीतामढ़ी, सिवान, दरभंगा और वैशाली में दो-दो, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर जिले में एक-एक मरीज शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक, बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 2686 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 3086 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बिहार में अब तक कुल 113225 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version