कैंपस : जिले के सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत शिक्षक बना रहे ऑनलाइन हाजिरी

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति इ-शिक्षा कोष के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में काफी सुधार हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 7:43 PM

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति इ-शिक्षा कोष के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में काफी सुधार हुआ है. विभाग की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ट्रायल शुरू होने के करीब ढाई महीने बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की संख्या में काफी सुधार हुआ है. अब प्रतिदिन 90 से 95 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. जिले के कुल 22 हजार शिक्षकों में 20460 शिक्षकों ने 23 सितंबर को इ-शिक्षा कोष के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की है. जुलाई माह में शुरू हुई जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सख्ती बरतने के बाद प्रतिदिन चार हजार के करीब शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी इ-शिक्षा कोष एप के माध्यम से दर्ज करा रहे थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल सितंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपस्थिति शिक्षक दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में अब भी शिक्षकों को समस्या हो रही है, तो उसकी शिकायत शिक्षक के लिए गठित किये गये कोषांग को बताएं. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की गति बढ़ाने का निर्देश देते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

सर्वर डाउन होने की वजह से शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज कराने में हुई परेशानी

मंगलवार को इ- शिक्षा कोष के सर्वर में तकनीकी खराबी होने की वजह से सुबह से ही शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ा. मंगलवार की सुबह से ही शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करते रहे. लेकिन करीब दोपहर दो बजे के बाद सर्वर ठीक होने के बाद शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर सके. इसके बावजूद भी कई शिक्षकों को मार्क इन और मार्क आउट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से गठित कोषांग ने यह दावा किया है कि बुधवार को स्कूल में जिउतिया की छुट्टी होने के बावजूद सर्वर की टेक्निकल दिक्कतों को दूर किया गया है. गुरुवार से शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में कोई परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version