PM मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मंत्री मस्तान के खिलाफ केस दर्ज

पटना : बिहार के कैबिनेट मंत्री अब्दुल जलील मस्तानद्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिये गये कथित आपत्तिजनक बयानको लेकर सूबेमेंजारी सियासी बवाल फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी को डकैत और नक्सली कहने वाले मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ पटना मेंमामला दर्ज हो गया है. जलील के इस बयान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 12:44 PM

पटना : बिहार के कैबिनेट मंत्री अब्दुल जलील मस्तानद्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिये गये कथित आपत्तिजनक बयानको लेकर सूबेमेंजारी सियासी बवाल फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी को डकैत और नक्सली कहने वाले मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ पटना मेंमामला दर्ज हो गया है. जलील के इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक की तीखी प्रतिक्रिया है.

मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ पटना के बांकीपुर सीट से भाजपा के विधायक नितिन नवीन ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. केस मे विधायक ने मंत्री की नागरिकता की जांच कराने की भी मांग की है. साथ ही मंत्री को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. मालूम हो कि मंगलवार को नोटबंदी के विरोध को लेकर हुए एक प्रदर्शन में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पीएम मोदी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं से जूते मरवाए थे और उनके खिलाफ अपशब्द भी कहे थे.उनपरआरोप लगाया गया है कि इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को डकैत और नक्सली तक कह दिया था.

हालांकि अब मंत्री सफाई में कह रहे हैं कि उन्होंने किसी से भी पीएम की तस्वीर पर जूता मारने के लिए नहीं कहा था. विधानसभा में हंगामे के बादबुधवार को उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं. इन सबके बीच भाजपा विधायकों ने विधानसभा में आज भी हंगामा किया. वहीं कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने जलील पर करवाए करने से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version