लालू बोले, मैं चुनाव का डॉक्टर, बीजेपी कम्पाउंडर-अमित शाह ड्रेसर
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यूपी चुनाव के मद्देनजर ट्वीट कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद नेअपनेताजा ट्वीट मेंएकओर जहां खुद को चुनावी डॉक्टरबतायाहै. वहीं भाजपा काे कम्पाउंडर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ड्रेसर बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब आशाराम के चेले […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यूपी चुनाव के मद्देनजर ट्वीट कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद नेअपनेताजा ट्वीट मेंएकओर जहां खुद को चुनावी डॉक्टरबतायाहै. वहीं भाजपा काे कम्पाउंडर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ड्रेसर बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब आशाराम के चेले चपाटे हैं. यूपी में सपा गठबंधन बहुमत से जीत रहा है. भाजपा यहां भी क्लीन बोल्ड होगी.
मैं चुनाव का डॉक्टर हूँ,बीजेपी कम्पाउंडर और अमित शाह ड्रेसर है।ये सब आशाराम के चेले चपाटे है। सपा गठबंधन बहुमत से जीत रहा है।गजब की लहर है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 2, 2017
लालू यादव नेअपनेएक और ट्वीटमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गैस के बढ़े हुए दाम पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है. लालू ने ट्वीटमेंलिखा है कि ‘भैंयो औ बैंनो, भैंयो और बैंनो. आपकी जेब पर डाका डाल दिया. गैस का दाम फिर 86.50रुपया बढ़ा दिया. भारत माता की जय. मितरों चलो ठोंको ताली.’
भैंयो और बैंनो, भैंयो और बैंनो
आपकी जेब पर डाका डाल दिया
गैस का दाम फिर 86.50रु बढ़ा दियाभारत माता की जय। मितरोँ, चलो ठोंको ताली।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 2, 2017
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.इससेपहले उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि उनका सीना 56 इंच का नहीं 32 इंच का है. साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा था कि पीएम मोदी भारत के ट्रंप हैंऔर अमेरिका के ट्रंप और मोदी दोनों जुड़वा भाई हैं.