शर्मनाक: छह साल की बच्ची को फुसला कर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित की जूते-चप्पल से धुनाई
बाढ़: कांग्रेस मैदान मोहल्ले में शनिवार की दोपहर मनचले युवक ने रुपये का लालच देकर छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान मनचले को आपत्तिजनक हालत में देख कर लोगों ने उसे पकड़ कर हाथ- पैर बांध कर लाठियों और चप्पल-जूते से आधा घंटे तक पिटाई की. बाद में […]
बाढ़: कांग्रेस मैदान मोहल्ले में शनिवार की दोपहर मनचले युवक ने रुपये का लालच देकर छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान मनचले को आपत्तिजनक हालत में देख कर लोगों ने उसे पकड़ कर हाथ- पैर बांध कर लाठियों और चप्पल-जूते से आधा घंटे तक पिटाई की.
बाद में आरोपित को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बच्ची आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में दयाचक मोहल्ला निवासी स्वर्गीय चलितर दास के बेटे 25 वर्षीय शत्रुघ्न कुमार ने बच्ची को रुपये का लालच देकर गलत इरादे से सुनसान गली में ले जाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. रास्ते से जा रहे लोगों ने मनचले को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. बच्ची की रोने की आवाज पर लोग मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने आरोपित को रस्सी से बांध कर जमकर पिटाई की.
जख्मी हालत में पुलिस को आरोपी सौंपा गया है. इस संबंध में पीडि़ता की मां ने थाने में आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. वहीं आरोपित की मेडिकल जांच अस्पताल में पुलिस ने करायी.