पटना : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. गिरिराज सिंह ने गया में मीडिया से बातचीत में कहा है कि मुसलमानों को दिये गये अल्पसंख्यक के दर्जे पर बहस होनी चाहिए. गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि देश में मुसलमान को अल्पसंख्यक के दायरे से बाहर आना चाहिए और इस पर एक बहस होनी चाहिए. इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने यहां तक कहा कि एक शोध के मुताबिक 2050 तक दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलिम देश की आबादी वाला देश भारत होगा. गिरिराज सिंह के मुताबिक इस मसले पर बहस होनी चाहिए की आखिर देश में अल्पसंख्यक कौन ?
राबड़ी ने दी प्रतिक्रिया
ज्ञात हो कि हाल में अमेरिका के वाशिंगटन स्थित ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ ने ‘द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड’ रिलीजन नाम की रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें इस बात की चर्चा है. गिरिराज के बयान के बाद बिहार के राजनीतिक हल्के में तूफान मचा हुआ है. गिरिराज के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधान पार्षद राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र में उनकी ही सरकार है, क्यों नहीं वे बहस करा लेते हैं. राबड़ी ने पीएम से गिरिराज को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की.
श्याम रजक ने बोला हमला
वहीं जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि गिरिराज सिंह के पुच्छले हैं और इनके जो मालिक हैं आरएसएस और बीजेपी वाले इनका जवाब देने का कोई औचित्य नहीं है. श्याम रजक ने गिरिराज सिंह के साथ पीएम मोदी पर भी हमला बोला.
मंत्री अब्दुल गफूर ने दिया बयान
शहाबुद्दीन के साथ जेल में फोटो खिंचवा चुके बिहार सरकार के मंत्री अब्दुल गफूर ने मीडिया को बताया कि गिरिराज सिंह हमेशा बे-सिर पैर की बात करते हैं. वह जब राजनीति में थे, तब भी ऐसी ही बातें करते थे. उनकी बातों को हमलोग नोटिस नहीं लेते हैं. यूपी चुनाव हार रहे हैं इसलिए बे-सिर पैर की बातें हो रही है.
बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने किया समर्थन
वहीं बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने गिरिराज सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने एक समस्या की ओर ध्यान दिलाया है, इसकी ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए.