VIDEO : पार्टी हित पर भारी पड़ा लोक हित, सदन की कार्यवाही चलने पर तेजस्वी ने कसा तंज

पटना : बिहार सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार विधानसभा का बजट सत्र कई दिनों तक नहीं चल सका. विपक्ष के विरोध की वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी. इतना ही नहीं गत सप्ताह शुक्रवार को सदन की कार्यवाही मात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 6:17 PM

पटना : बिहार सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार विधानसभा का बजट सत्र कई दिनों तक नहीं चल सका. विपक्ष के विरोध की वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी. इतना ही नहीं गत सप्ताह शुक्रवार को सदन की कार्यवाही मात्र 45 मिनट ही चल पायी, लेकिन आज पार्टी हित पर लोक हित का मुद्दा भारी पड़ गया और विपक्ष का तेवर नरम हुआ. आज विधानसभा की कार्यवाही सुचारु रूप से चली. हालांकि विधि व्यवस्था के मसले को लेकर विपक्षी सदस्यों ने सदन में कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया. विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा के पोर्टिको में विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन अंदर सदन की कार्यवाही चलने दी.

तेजस्वी का बीजेपी पर हमला

सदन की कार्यवाही चलने पर बीजेपी नेताओं पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि यूपी में अब प्रचार खत्म हो गया और इनका विरोध प्रदर्शन भी खत्म हो गया. तेजस्वी ने कहा कि यह पूरा हंगामा यूपी चुनाव कोकम्यूनलाइज करने के लिये किया जा रहा था. बीजेपी का जिलों में धरना फेल हो गया और अब यह सदन की कार्यवाही चलने दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और विपक्ष पर निशाना साधा.



ईश्वर ने दी सदबुद्धि – शिवचंद्र राम

वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार में कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि विपक्ष को इश्वर ने सदबुद्धि दी है इसलिए आज विधानसभा की कार्यवाही चल पायी. जनहित के कई मुद्दे लटके हुए थे और कार्यवाही चल नहीं पा रही थी. बीजेपी बेवजह की बातों को लेकर विरोध कर रही थी लेकिन आखिरकार उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि यह लोग ठीक नहीं कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version