पटना सिटी के कारोबारी की हत्या के बाद व्यवसायियों में आक्रोश
पटना : हाजीपुर में पटना सिटी के किराना व्यवसायी अंकित रोहतगी की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद राजधानी पटना के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक रोहतगी की रविवार को हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. आज गुस्साये कारोबारी और दुकानदार सड़क पर उतरे और उन्होंने हत्यारों की […]
पटना : हाजीपुर में पटना सिटी के किराना व्यवसायी अंकित रोहतगी की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद राजधानी पटना के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक रोहतगी की रविवार को हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. आज गुस्साये कारोबारी और दुकानदार सड़क पर उतरे और उन्होंने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग और सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कारोबारियों ने इस दौरान बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि सूबे में अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गये हैं. पूरे बिहार में व्यवसायियों की हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. कारोबारियों ने अपनी समस्या को लेकर डीजीपी से मुलाकात की बात कही. वहीं दूसरी ओर हत्या के बाद बीजेपी के नेता व्यवसायी के घर पहुंचे और व्यवसायी की अंत्येष्टि में भी शामिल हुए. दूसरी ओर हाजीपुर में पोस्टमार्टम के बाद कारोबारी अंकित और स्टॉफ दीपू का शव पहुंचा तो परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल था. मामले को बीजेपी ने नेताओं ने विधानसभा और परिषद में उठाया और कहा कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह समाप्त हो गया है.