17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM को अपमानित करने वाले ‘जलील’ पर हर जिले में दर्ज होगा मुकदमा

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के कृत्य के खिलाफ तीन दिनों तक विधानमंडल में मामला उठाने पर सरकार किसी तरह कार्रवाई करने पर चुप्पी साध ली है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मंत्री को बरखास्त नहीं […]

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के कृत्य के खिलाफ तीन दिनों तक विधानमंडल में मामला उठाने पर सरकार किसी तरह कार्रवाई करने पर चुप्पी साध ली है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मंत्री को बरखास्त नहीं किया है. सुनियोजित तरीके से कार्यक्रम में उपस्थित अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी के सामने प्रधानमंत्री को अपमानित करने और जूते मारने की हुई घटना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जूते मारने वाले पर एफआइआर तक नहीं हुआ है. अब भाजपा द्वारा मंत्री के खिलाफ सारे जिले में मुकदमा किया जायेगा.

गांव में दिखायेगी पार्टी

सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी की ओर से उस वीडियो को सुदूर गांव में लोगों को दिखाया जायेगा कि किस तरह कांग्रेस के मंत्री द्वारा पीएम के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट है. शराब पर रोक के बावजूद लोगों को दोगुने कीमत पर शराब उपलब्ध है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि शराब पर रोक से लगभग 10 हजार करोड़ की बचत हुई है. लेकिन शराब पर दोगुना 20 हजार करोड़ लोगों का खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी व विकास योजनाओं की हालत खराब है. केंद्र से राशि मिलने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक को लाभ नहीं मिल रहा है.

सदन में होगा जलील का बहिष्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केतसवीर पर जूता मारने के लिए उकसाने वाले उत्पाद, निबंधन व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान का विधान परिषद में विपक्ष बहिष्कार करेगी. सदन में मंत्री का न कोई जवाब सुना जायेगा ना ही उनसे कोई सवाल पूछे जायेंगे. सदन की कार्रवाई के दौरान बहिष्कार किया जायेगा. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बोल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें