खलिहान में लगी आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा

आपदा . बिजली के तार से निकली चिनगारी से फसल राख फुलवारीशरीफ के महम्मदपुर गांव में िबजली के तार के टकराने से िनकली िचनगारी ने भीषण रूप धारण कर िलया. इससे खलिहान में रखी 15 बीघे की फसल राख हो गयी. फुलवारीशरीफ : महम्मदपुर गांव के बीच में बने खलिहान में दमकल के पानी पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 7:25 AM
आपदा . बिजली के तार से निकली चिनगारी से फसल राख
फुलवारीशरीफ के महम्मदपुर गांव में िबजली के तार के टकराने से िनकली िचनगारी ने भीषण रूप धारण कर िलया. इससे खलिहान में रखी 15 बीघे की फसल राख हो गयी.
फुलवारीशरीफ : महम्मदपुर गांव के बीच में बने खलिहान में दमकल के पानी पहुंचने में इतनी देर हो गयी की आग की लपटों ने मसूर, चना ,राई, सरसों समेत अन्य फसलों को राख कर दिया. तार के टकराने से निकली चिनगारी ने अनाज के खलिहान में इस कदर कहर बरपाया कि कोई चाह कर भी कुछ न कर सका.
जब तक गलियों से होकर तीन दमकल की पाइपों से वहां पानी पहुंचाया जाता तब तक नब्बे प्रतिशत अनाज राख में बदल गये और किसान अपनी छाती पीटते रह गये.ग्रामीणों ने मोटर, कुएं और घरों के चापाकल से भरसक प्रयास किया की लाखों के अनाज को जलने से बचाया जा सके. प्रशासन और ग्रामीण किसानों की खून पसीने से ऊपजायी गयी फसलों को तेज हवा के झोंके में उठती आग की तेज लपटों को जलता देखते रह गये. आग की लपटों में जलता अनाज देख पीड़ित किसानों के घर कोहराम मचा रहा. लपटों ने खलिहान में रखे करीब तीन लाख के अनाज, ट्रैक्टर, बोरिंग का सामान, खलिहान के सटे एक झोंपड़ीनुमा कमरा और एक पेड़ को भी जला दिया.
किसान राम विजय शर्मा ने बताया की पछुआ हवा के चलते बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग खलिहान में लगी. उन्होंने बताया की लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है. सीओ ने बताया की आग से कितने की संपत्ति की क्षति हुई है. इसकी जानकारी पीड़ित ने अब तक नहीं दिया है .

Next Article

Exit mobile version