कंप्यूटर में गड़बड़ी से बंद रहा काउंटर

पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में खुले राशन कार्ड के लिए आवदेन जमा करने के काउंटर पर सोमवार को हंगामा की स्थिति रही. दरअसल मामला यह है कि कंप्यूटर के साॅफ्टवेयर में आयी गड़बड़ी की वजह से काउंटर पर आवेदन लेने का काम लगभग एक बजे तक बाधित था, जबकि सुबह नौ बजे से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 7:25 AM
पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में खुले राशन कार्ड के लिए आवदेन जमा करने के काउंटर पर सोमवार को हंगामा की स्थिति रही. दरअसल मामला यह है कि कंप्यूटर के साॅफ्टवेयर में आयी गड़बड़ी की वजह से काउंटर पर आवेदन लेने का काम लगभग एक बजे तक बाधित था, जबकि सुबह नौ बजे से ही लोगों की कतार आवदेन जाम करने को लेकर जुटी थी. आवेदन के लिए बनाये गये रोस्टर के तहत सोमवार को चार वार्ड में वार्ड संख्या 52, 53, 54 और 56 के लाभार्थियों की भीड़ आवेदन जमा करने को जुटी थी. हालांकि बाद में गड़बड़ी दुरुस्त करने के बाद दोपहर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. आवेदकों की भीड़ व कतार से अफरा-तफरी की स्थिति मची थी.
स्थिति का आकलन करने पहुंचे वार्ड पार्षद मुमताज जहां,बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना व राजद नेता मो जावेद का कहना है कि बीते दिनों आंदोलन के समय ही अनुमंडल पदाधिकारी से काउंटर की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था, ताकि अधिक भीड़ नहीं हो पाये. रोस्टर बना कर आवेदन लिए जाने की स्थिति में लाभार्थियों को एक सप्ताह बाद भी आवेदन जमा करने का अवसर मिल पाता है.ऐसे में काउंटर की संख्या बढ़ाने और नियम को सरल करने की मांग इन लोगों ने उठायी. नहीं तो फिर संघर्ष की बात कही है

Next Article

Exit mobile version