15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता ने उठायी बेटे की अरथी, भाई ने दी मुखाग्नि

दो व्यवसािययों की हत्या से मोहल्ले में मातम, लोगों के आंखों से छलके आंसू अमिताभ श्रीवास्तव पटना सिटी : बड़ा बेटा नौकरी में है, तो छोटा बेटा पुश्तैनी कारोबार को आगे बढ़ाते हुए पिता का सहारा बन कारोबार में हाथ बंटाता था, अब कौन बनेगा सहारा, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, तभी तो […]

दो व्यवसािययों की हत्या से मोहल्ले में मातम, लोगों के आंखों से छलके आंसू
अमिताभ श्रीवास्तव
पटना सिटी : बड़ा बेटा नौकरी में है, तो छोटा बेटा पुश्तैनी कारोबार को आगे बढ़ाते हुए पिता का सहारा बन कारोबार में हाथ बंटाता था, अब कौन बनेगा सहारा, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, तभी तो बेटे के जनाजे को पिता संजय रोहतगी को कांधा देना पड़ा. फफक उठे पिता कहते हैं कि कैसा मनहूस दिन देखना पड़ा.
बेटे के बेंगलूरु से आने का इंतजार हो रहा था, जैसे ही वो घर आया, पहले से ही की गयी तैयारी के बीच दाह संस्कार के लिए शव यात्रा निकली. शव यात्रा के खाजेकलां श्मशान घाट पहुंचने पर भाई तपन रोहतगी ने मुखाग्नि दी.
हालांकि घाट पर लोगों ने अंकित के पांच वर्षीय बेटे नयन से भी रस्म कराया. घाट पर रिश्तेदारों, परिचितों व व्यापारियों की भीड़ जुटी है. हर कोई यहीं कह रहा है कि पैसा लूट लेता, जान नहीं मारता, समझ में नहीं आता है कि मिलन सार प्रवृति के अंकित की हत्या क्यों हुई. दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को ढांढ़स उपस्थित लोग बंधवा रहे थे. पत्नी शगुन रोहतगी को आसपास व नाते रिश्ते की महिलाएं छलक रहे आंसू को पोछते ढांढस बंधवा रही थी. कुछ इसी तरह का दृश्य था गंगा बाबू की ठेकी रामधनी तिवारी गली में मुहल्ला गम में डूब गया. घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी.
नहीं थम रहे बहनों के आंसू
तगादा में गये अंकित के साथ कर्मचारी दीपू के घर के बाहर भी लोगों की भीड़ है, घर में चारों बहनों व भौजाई की आंसू को रोकने के लिए आसपास की महिलाएं व रिश्तेदार कोशिश कर रही है, लेकिन आंसू है कि थमने का नाम नहीं ले रही. बहन कहती है कि सिर से पहले ही मां-बाप का साया उठ चुका था.
दो भाइयों में अब दीपू नहीं रहा. मददगार दीपू की मौत से मर्माहत बड़ा भाई डब्बलू कहता है कि अब अकेले ही घर का दायित्व उठाना होगा. खाजेकलां श्मशान घाट पर भी डब्बलू मुखग्नि देने का रस्म निभा रहा था, तो पकड़ सहारा दे रहे थे.
शिष्टमंडल मिला डीजीपी से
संघ के महासचिव अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों की सुरक्षा, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों का शिष्टमंडल डीजीपी पीके ठाकुर से मिला, इससे पहले शिष्टमंडल वैशाली के एसपी से मिल कर कार्रवाई की गुहार लगायी. शिष्टमंडल में चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह, सीताराम बंका, प्रभात भरतिया, सुनील बंका, अजय केसरी, गोविंद कानोडिया व द्वारिका कश्यप शामिल थे.
शिष्टमंडल को डीजीपी ने आश्वस्त किया कि मामले के उद्भेदन में पुलिस टीम लगी है. महासचिव ने बताया कि 24 घंटे की मोहलत दी गयी है, इसके बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी मारूफगंज के व्यवसायी अंकित रहोतगी की हत्या में एक सप्ताह के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसके खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी, हत्या की निंदा करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजकुमार राजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें पीड़ित परिवार व कर्मी के आश्रितों को दस-दस लाख रुपये की सहायता देने, हत्यारों को गिरफ्तार करने मांग की.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व विधायक नंदकिशोर यादव खाजेकलां श्मशान घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे, जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि अपराधियों के आतंक बढ़ने से व्यापारियों में फिर से दहशत फैलने लगा है.
सबसे दुखद बात तो यह है कि घटना स्थल पर घटना के एक घंटे बाद पुलिस पहुंचती है. हत्या को दुखद बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें