पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में पक्ष का विपक्ष पर और विपक्ष का पक्ष पर हमला लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को विधान परिषद में विपक्ष के नेताओं ने सदन में स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की अनुपस्थिति पर आपत्ति जतायी. विपक्ष के सदस्यों ने पूछा की तेज प्रताप कहां हैं. विपक्षी सदस्यों ने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ बांसुरी बजाने और जलेबी तलने से नहीं होगा. सदन की कार्यवाही में भाग लेना होगा. विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मंत्री यदि सदन में आयेंगे तो कुछ सीखेंगे और उन्हें सदस्य भी मदद करेंगे.
इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और परिषद सदस्य राबड़ी देवी भड़क उठी. राबड़ी देवी ने गुस्से में कहा कि विपक्ष के पास कोई काम-धाम नहीं है. उनका बेटा क्षेत्र में गया है. विपक्ष के लोगों का बस हंगामा करना बिजनेस रह गया है. राबड़ी देवी जैसे ही विधान परिषद से निकलीं, उन्हें मीडियाकर्मियों ने घेर लिया और सवाल दागने लगे. उसके बाद राबड़ी देवी ने कहा कि हमारे सरकार में विकास हो रहा है. विपक्ष के पास कोई काम नहीं है और तेजप्रताप क्षेत्र के दौरे पर है.