15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गिरफ्तार, लूटी गयी स्कूटी बरामद

हाजीपुर/पटना सिटी : वैशाली पुलिस ने पटना सिटी के किराना व्यवसायी की गोली मार कर हत्या करने के बाद लूटी गयी स्कूटी मंगलवार की देर शाम बरामद कर ली. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र […]

हाजीपुर/पटना सिटी : वैशाली पुलिस ने पटना सिटी के किराना व्यवसायी की गोली मार कर हत्या करने के बाद लूटी गयी स्कूटी मंगलवार की देर शाम बरामद कर ली. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के ककरागांव चंवर स्थित एक कुएं में एक स्कूटी फेंकी हुई है.
एसपी के निर्देश पर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए बनायी गयी टीम का नेतृत्व कर रहे एएसपी रशीद जमां टीम के साथ वहां पहुंचे. गांव से तीन किलोमीटर सुनसान चंवर में एक कुएं से टीम ने स्कूटी को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार दोनों युवक व्यवसायी हत्याकांड में संलिप्त थे. दोनों को नगर थाने पर लाया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
मालूम हो कि बीते रविवार को नगर थाना क्षेत्र में गुदरी बाजार के पीछे जगदंबा स्थान के समीप पटना सिटी के मारुफगंज थाने के छोटी पटन देवी तिवारी गली निवासी व्यवसायी अंकित रोहतगी और उसके कर्मचारी दीपू कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. यह घटना तब हुई थी, जब अंकित हाजीपुर में अपने व्यापारियों से वसूली कर दीपू के साथ पटना लौट रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी व्यवसायी की स्कूटी से ही मौके से फरार हो गये थे. शहर में दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने बीते सोमवार को प्रदर्शन किया था.
पटना सिटी. मारुफगंज मंडी के व्यापारी संजय रोहतगी के पुत्र अंकित रोहतगी व कर्मी दीपू की रविवार को हाजीपुर में हुई हत्या के आंदोलन पर उतरे व्यापारियों ने अल्टीमेटम देने के बाद मंगलवार को मंडी खोली.
मंगलवार को किराना व खाद्य तेल मंडी मारुफगंज व अनाज मंडी मसूरगंज में स्थित दुकानों को खोला गया. दरअसल मारुफगंज किराना व्यवसाय संघ के महासचिव अजय कुमार अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह, सीताराम बंका, प्रभात भरतिया, सुनील बंका, अजय केसरी, गोविंद कानोडिया व द्वारिका कश्यप ने सोमवार को ही डीजीपी पीके ठाकुर व वैशाली के एसपी से मिल कर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें 24 घंटे के अंदर मामले के उद्भेदन की बात कही गयी थी. मंगलवार को मंडी में सामान्य ढंग से कारोबार हुआ.
भाजपा का धरना, संगठनों ने की आलोचना
पटना सिटी. हत्या के विरोध में भाजपा पूरब द्वार मंडल की ओर से मंगलवार को हाजीगंज मोड़ धरना दिया गया. अध्यक्षता सुमित कुमार सोनी ने की़ संचालन विनय कुमार ने किया़ धरना में ओम पासवान, प्रदीप मेहता, विनय कसेरी, सरदार त्रिलोक सिंह, अजीत चंद्रवंशी, महेश पासवान, सुनील कुशवाहा, अपूर्व, संतोष, अभिषेक सिन्हा, रीना शर्मा व इंद्रजीत शामिल थे.
इन लोगों ने आश्रितों को सरकारी नौकरी व 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. दूसरी ओर, पटना सिटी व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता व महासचिव अवधेश कुमार सिन्हा के संचालन में श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही सरकार से व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठायी गयी. सभा में जगदीश प्रसाद यादव, प्रभु दयाल हरलालका, मो मेराजउद्दीन, प्रकाश कोठारी, गुरुचरण सिंह आशिक व भगवती मोदी समेत अन्य उपस्थित थे. इधर,भाजपा व्यवसाय मंच के ललन गुप्ता व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव देवरत्न प्रसाद ने भी इस हत्याकांड की आलोचना करते हुए व्यापारियों के सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें