#Bihar/ Sex Racket Case : यौनशोषण के आरोपित निखिल के घर इश्तेहार को कोर्ट में आवेदन

पटना : बिहार में पूर्व मंत्री की बेटी के साथ यौनशोषण मामले में फरार चल रहे ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को मामले की जांच कर रही एसआइटी ने एससीएसटी कोर्ट के अखिलानंद दूबे की अदालत में अर्जी दी. एसआइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 7:24 AM
पटना : बिहार में पूर्व मंत्री की बेटी के साथ यौनशोषण मामले में फरार चल रहे ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को मामले की जांच कर रही एसआइटी ने एससीएसटी कोर्ट के अखिलानंद दूबे की अदालत में अर्जी दी. एसआइटी ने सेक्शन 82 के तहत कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.
हालांकि कोर्ट ने अभी मंजूरी नहीं दी है. अगर मंजूरी मिलती है, तो एसआइटी निखिल के घर इश्तेहार चस्पा देगी. इश्तेहार में सरेंडर करने का आदेश दिया जायेगा. इसके बाद भी अगर निखिल सामने नहीं आता है, तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version