सोहन राय को जेल से पीएमसीएच भेजने की हो जांच : सुशील मोदी

पटना : विधान परिषद में नेता विरोधी दल व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सरकार से पीएमसीएच से भागे कैदी सोहन राय के जेल से अस्पताल ट्रांसफर किये जाने की जांच कराने की मांग की है. किसकी पैरवी व दबाव पर सोहन राय को जेल से अस्पताल ट्रांसफर किया गया इसका खुलासा होना चाहिए. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 7:44 AM
पटना : विधान परिषद में नेता विरोधी दल व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सरकार से पीएमसीएच से भागे कैदी सोहन राय के जेल से अस्पताल ट्रांसफर किये जाने की जांच कराने की मांग की है.
किसकी पैरवी व दबाव पर सोहन राय को जेल से अस्पताल ट्रांसफर किया गया इसका खुलासा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस साल अब तक तीन बैंक डकैती हो चुकी है. राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. दहशत व भय का माहौल व्याप्त है. विधान परिषद स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सुशील मोदी बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सोहन राय का नाम लोजपा नेता बृजनाथी हत्याकांड में आया है. वह उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. सोहन राय राजनीतिक लोगों से रसूख रखता है. उनकी पत्नी जिला पार्षद व बहु मुखिया है.
सोहन राय पिछले छह माह से अस्पताल में है. उसे कौन ऐसी बीमारी थी भाग गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि शराबबंदी के बाद अपराध में कमी आयी है.
जबकि हकीकत है कि शराबबंदी के बाद केवल दो माह अपराध में कमी हुई. अक्तूबर 2016 में 233 हत्याएं व सितंबर 2016 में 106 दुष्कर्म की घटनाएं हुई है. इस साल अब तक तीन बैंक डकैती हो चुकी है. सदन में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के उपस्थित नहीं रहने पर उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ रणनीति तय होगी. सदन में विशेष परिस्थिति छोड़ कर सभी मंत्री उपस्थित रहे यह मुख्यमंत्री को सुनिश्चित करना चाहिए. लालू व राबड़ी से आग्रह करेंगे की बेटे को ट्रेनिंग देने का काम करें.

Next Article

Exit mobile version