राजकीय सम्मान के साथ रवि राय का अंतिम संस्कार, नीतीश हुए शामिल

भुवनेश्वर/पटना : प्रख्यात समाजवादी नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रवि राय का खुर्दा जिले के उनके पैतृक गांव में मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. राय के भतीजे ने उन्हें भानगढ़ गांव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव सहित सैकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 7:58 AM
भुवनेश्वर/पटना : प्रख्यात समाजवादी नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रवि राय का खुर्दा जिले के उनके पैतृक गांव में मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
राय के भतीजे ने उन्हें भानगढ़ गांव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के लिए राव के पार्थिव शरीर को उनके गांव ले जाया गया और उन्हें बंदूकों की सलामी दी गयी. इससे पहले ओड़िशा के राज्यपाल एससी जमीर, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, कई सांसदों और विधायकों ने दिवंगत नेता को यहां लोहिया भवन में श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
सीएम नीतीश कुमार दिन के 12 बजे वह पटना से विशेष विमान से भुवनेश्वर पहुंचे और फिर वहां से भंवरागढ़ गये. वहां उन्होंने रवि राय के आवास पर उनका अंतिम दर्शन किया और फिर अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. इसके बाद देर शाम वह पटना लौट आये. इधर िबहार िवधानसभा में सदस्यों ने एक िमनट का मौन रख कर रवि राय और पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन को श्रद्धांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version