महीनों से फरार प्रेमी युगल पकड़े गये

पटना/फुलवारीशरीफ : साढ़े तीन महीने पहले घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने शनिवार को बिहटा से बरामद कर लिया. दोनों के भागने के बाद लड़की के पिता ने राम कृष्ण नगर थाने में इसी साल 17 फरवरी को अपहरण का मामला दर्ज कराया था. गिरफ्तार युवक विरजू खेमनीचक का रहनेवाला है व जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

पटना/फुलवारीशरीफ : साढ़े तीन महीने पहले घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने शनिवार को बिहटा से बरामद कर लिया. दोनों के भागने के बाद लड़की के पिता ने राम कृष्ण नगर थाने में इसी साल 17 फरवरी को अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

गिरफ्तार युवक विरजू खेमनीचक का रहनेवाला है व जमीन का ब्रोकर था. पुलिस के मुताबिक दोनों ने 12 दिसंबर, 2012 को सोनपुर के मंदिर में शादी रचा ली थी. लड़की भी विरजू के पड़ोस में रहती है. वह बालिग है.

रामकृष्ण नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि 7 फरवरी को घर से भागने के बाद दोनों दिल्ली के उदमपुर में रहे थे. इधर दो महीने से दोनों बिहटा में किराये का मकान लेकर पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. पुलिस को सूचना मिली तो शनिवार को पुलिस बिहटा पहुंच गयी और दोनों को गिरफ्त में ले लिया. बाद में लड़की का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. बयान में लड़की ने कहा है कि वह बालिग है और उसने विरजू से मंदिर में शादी रचा ली है.

Next Article

Exit mobile version