पटना : बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है. तेज प्रताप ने आज विधानमंडल पोर्टिको में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुशील मोदी इसलिए ज्यादा हताश हैं कि उनके पुत्र मंत्री नहीं बन पाए इसलिए वो हताश और बेचैन हैं. तेज प्रताप ने कहा कि वो हमसे ज्यादा प्रेम करते हैं, इसलिए हमको ज्यादा निशाने पर लेते हैं. तेज प्रताप ने यह भी कहा कि मैं लालू जी का बेटा हूं, तो स्वाभाविक है कि उन्हीं का स्वभाव मेरे अंदर होगा. गौरतलब हो कि हाल में सदन में सुशील मोदी ने तेज प्रताप के विधान परिषद की कार्यवाही में भाग नहीं लेने पर सवाल खड़ा किया था. सुशील मोदी ने तेज प्रताप को कहा था कि सदन में प्रश्नों का जवाब नहीं देना पड़े इसलिए वह आने से बचते हैं.
गौरतलब हो कि सुशील मोदी ने तेज प्रताप की अनुपस्थित पर यह भी कहा था कि किसी बात की तेज प्रताप को जानकारी नहीं रहती है. तेज प्रताप को बांसुरी बजाने और जलेबी छानने के लिये समय है लेकिन सदन में आने का नहीं है. सुशील मोदी ने इसे दुर्भाग्य बताते हुए कहा था कि इस मामले में नीतीश कुमार को इन मंत्रियों को निर्देश देना चाहिए.